भोकरदन में आम आदमी पार्टी का अल्टीमेटम — 20 अक्टूबर को किया जाएगा सड़क रोको आंदोलन, प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराज़गी

भोकरदन/करीम लाला
27 सितंबर 2025 को भोकरदन शहर में हुई भीषण बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया था। इस बारिश के दौरान कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ। अब तक प्रशासन की ओर से न तो पंचनामा किया गया है और न ही नुकसान का सर्वे। इस लापरवाही के विरोध में आम आदमी पार्टी ने 20 अक्टूबर 2025 को छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में सड़क रोको आंदोलन करने की घोषणा की है।
आम आदमी पार्टी के नेता बोरसे गुरुजी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस आपदा का मुख्य कारण शहर के प्राकृतिक नालों पर किए गए अवैध अतिक्रमण हैं। अगर इन नालों पर निर्माण नहीं हुआ होता, तो पानी आसानी से बह सकता था और नुकसान नहीं होता। उन्होंने कहा कि 30 सितंबर को इस मुद्दे पर नगर परिषद, भोकरदन को लिखित शिकायत दी गई थी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
गुरुजी ने कहा — “अब जनता के सब्र का बांध टूट चुका है। प्रशासन अगर तुरंत कार्रवाई नहीं करता तो 20 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी और प्रभावित नागरिक सड़क पर उतरेंगे।”
जानकारी के अनुसार, कुछ वर्ष पहले टिपू सुल्तान चौक से लेकर आमर हॉस्पिटल तक एक बड़ा नाला बहता था, जो बारिश के पानी का मुख्य मार्ग था। लेकिन अब इस नाले पर कुछ लोगों ने पक्के मकान और दुकानें बनाकर अवैध कब्जा कर लिया है। इस वजह से पानी रफिक कॉलोनी और आसपास की बस्तियों में घुस गया, जिससे गरीबों के घरों और व्यापारियों की दुकानों में भारी नुकसान हुआ।
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि —
- नाले पर हुए सभी अतिक्रमण तुरंत हटाए जाएं।
- जिन लोगों ने अवैध निर्माण किए हैं, उनसे नुकसान की वसूली की जाए।
- प्रभावित परिवारों और व्यापारियों को नुकसान भरपाई दी जाए।
बोरसे गुरुजी ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो रास्ता रोको आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी नगर परिषद और स्थानीय प्रशासन की होगी।
आंदोलन की सूचना नगर परिषद प्रशासक, तहसीलदार, पुलिस उपविभागीय अधिकारी और पुलिस निरीक्षक भोकरदन को भी लिखित रूप में दी गई है।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के शहर उपाध्यक्ष फारुक भाई, शहर सचिव इब्राहिम कुरेशी, युवा अध्यक्ष धनराज भारती, जिला उपाध्यक्ष महजाद खान, सदस्य भगवान पालकर, अल्पसंख्यक अध्यक्ष विलास नाडे सहित कई नागरिक और व्यापारी उपस्थित थे।
