पुणे में स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, तीन महिलाओं को छुड़ाया गया — क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

पुणे/प्रतिनिधि
पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पाषाण क्षेत्र में चल रहे एक स्पा की आड़ में संचालित सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान तीन महिलाओं को जबरन इस धंधे में धकेले जाने से मुक्त कराया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पाषाण के साई चौक के पास मिनिस्टर रेसिडेंसी नामक इमारत में स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा। यहां वेलनेस स्पा के नाम पर देह व्यापार किया जा रहा था। मानव तस्करी विरोधी और अनैतिक तस्करी प्रतिबंधक विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अमर दत्तू कांबळे ने यह फ्लैट किराए पर लिया था और मकान मालिक को बिना बताए इस जगह का इस्तेमाल देह व्यापार के लिए कर रहा था। पुलिस कॉन्स्टेबल ईश्वर म्हातारदेव आंधळे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
टीम ने जाल बिछाकर फ्लैट पर छापा मारा, जहां से सेक्स रैकेट चलने के पुख्ता सबूत मिले। तीनों महिलाओं को झूठे नौकरी के बहाने पुणे लाया गया था और उन्हें इस गैरकानूनी काम में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अनैतिक तस्करी (प्रतिबंध) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और पूरे नेटवर्क का खुलासा करने के लिए आगे की जांच जारी है।
