AurangabadBreaking NewsSports–Education–Health

अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा शिवतेज विद्या मंदिर में आयोजित किया गया शीतकालीन विज्ञान शिविर

औरंगाबाद/प्रतिनिधि 

अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा शिवतेज विद्या मंदिर में शीतकालीन विज्ञान शिविर का आयोजन बड़े उत्साह और सक्रिय भागीदारी के साथ संपन्न हुआ। इस शिविर में छात्रों ने विभिन्न रचनात्मक वैज्ञानिक उपकरण और प्रयोग तैयार किए।

शिविर का सफल संचालन फिरती विज्ञान प्रयोगशाला के सारथी नागोराव साळवे और ऋतिक मोरे ने किया। अगस्त्या फाउंडेशन के समन्वयक श्री दिलीप भाडाईत और श्री शाम वैष्णव के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम को सफलता मिली।

इस शिविर के माध्यम से छात्रों को नई वैज्ञानिक अवधारणाओं को प्रत्यक्ष प्रयोगों के जरिए सीखने का अवसर मिला। शिवतेज विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक श्री मातेरे सर और श्रीमती नरवडे मैडम ने अगस्त्या फाउंडेशन के समर्पित प्रयासों के लिए हार्दिक धन्यवाद प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button