AurangabadBreaking News
पैठण तालुका में तीन एकड़ गन्ना जलकर खाक, छह लाख रुपये का नुकसान

पैठण/सबदर कुरैशी
पैठण शहर के पास स्थित तेलवाडी परिसर में गुरुवार रात तीन एकड़ गन्ना खेत में आग लगने से पूरी फसल जलकर खाक हो गई। इस घटना में किसानों को लगभग छह लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, पैठण निवासी किसान कार्तिक सुयंकांत निवारे ने पैठण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि बेलवाडी शिवार के गट नंबर 122/1 में उनकी, सोमनाथ रामनाथ चोरमले और मनोहर रामनाथ चोरमले की संयुक्त जमीन पर गन्ने की खेती की गई थी। गुरुवार रात अज्ञात व्यक्ति ने खेत में आग लगा दी, जिससे देखते ही देखते पूरा गन्ना खेत जलकर राख हो गया।
इस आगजनी में तीनों किसानों का लगभग दो-दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
