सिल्लोड-भोकरदन रोड पर भीषण हादसा, दो युवकों की मौके पर मौत, एक घायल – गांव में मातम का माहौल

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
जिले के सिल्लोड-भोकरदन मार्ग पर पिंपरी फाटे के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार हायवा ट्रक ने सामने से आ रही पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भीषण था कि पिकअप का अक्षरशः चकनाचूर हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान विवेक रेवणात जेठे (28, निवासी टाकळी, तालुका सिल्लोड) और योगेश गजानन सोनवणे (28, निवासी जळगाव सपकाळ, तालुका भोकरदन) के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक का नाम पवन गायकवाड (27, निवासी सराटी, तालुका फुलंब्री) बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, तीनों मित्र — योगेश, विवेक और पवन — सिल्लोड से भोकरदन की ओर पिकअप (क्रमांक MH-20-EL-5359) से साहित्य खरीदने जा रहे थे। पिंपरी के पास पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ्तार हायवा ट्रक (क्रमांक MH-27-BY-0004) ने उनकी गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मारी। हादसे में पिकअप पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई। विवेक और योगेश गाड़ी में फंस गए थे, जिन्हें बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
टक्कर के बाद हायवा चालक मौके से फरार हो गया। इस संबंध में सिल्लोड ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।
हादसे में योगेश सोनवणे अविवाहित था, जबकि विवेक जेठे का एक वर्ष पहले विवाह हुआ था और उसकी दो महीने की बच्ची है। इस दुर्घटना से नवजात बच्ची ने पिता का साया खो दिया है।
घटना की खबर मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में पहुंचकर रो-रोकर बुरा हाल कर लिया। दोनों मृतकों के गांवों — जळगाव सपकाळ और टाकळी — में शोक का माहौल है। विवेक जेठे का अंतिम संस्कार टाकळी गांव में और योगेश सोनवणे का अंतिम संस्कार जळगाव सपकाळ में किया गया।
इस दर्दनाक हादसे से दो परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पसर गई है।
