पैठण-शहागड मार्ग पर दर्दनाक हादसा: स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर घायल, 6 वर्षीय बच्चा भी जख्मी

पैठण/सबदर कुरैशी
पैठण से शहागड मार्ग पर स्थित मायगांव फाटे के पास रविवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए — जिनमें एक 6 वर्षीय बच्चा भी शामिल है।
हादसे में मृत युवक की पहचान प्रशांत तुकाराम फुलारे (उम्र 29, निवासी अहमदनगर) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, पैठण तालुका के शहागड मार्ग पर स्थित मायगांव फाटे के पास यह हादसा तब हुआ जब घारी (ता. पैठण) के समद उमराव पठाण (55) और हासनेन अमीर पठाण (6) कुरनपिंपरी गांव में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।
उसी समय बोरगांव (ता. गेवराई, जि. बीड) की ओर से एमएच 16 सीपी 4075 नंबर की स्कूटी पर सवार प्रशांत तुकाराम फुलारे पैठण की दिशा में आ रहे थे। दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रशांत फुलारे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि समद पठाण और हासनेन पठाण गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपनिरीक्षक वैभव सारंग अपने पथक के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घायलों को तुरंत पैठण के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया, जिसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए औरंगाबाद के घाटी अस्पताल भेजा गया।
इस हादसे के संबंध में आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक वैभव सारंग द्वारा की जा रही है।
