गोंदी पुलिस द्वारा अवैध रेत परिवहन के दो आरोपी गिरफ्तार, 16 लाख का माल जब्त

जालना/कादरी हुसैन
गोंदी पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और कुल ₹16,00,500 मूल्य की रेत जब्त की।
जानकारी के अनुसार, दिनांक 14/10/2025 को तड़के लगभग 3:00 बजे सूचना मिली कि शहागड़ स्थित जिला परिषद स्कूल के सामने एक ट्रैक्टर की ट्रॉली में चोरी की रेत भरी जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस उपनिरीक्षक अशीष खांडेकर के आदेश पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर स्थिति की पुष्टि की।
जांच के दौरान सुबह लगभग 4:00 बजे, ट्रैक्टर स्कूल की दिशा से मुख्य सड़क की ओर आते हुए देखा गया। लोकेशन देने वाले व्यक्ति ने चालक को इशारा किया, जिससे ट्रैक्टर चालक रेत लेकर भाग गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लोकेशन देने वाले संदीप रमेश धोत्रे को पकड़ लिया। पूछताछ में उसके कब्जे से सेलटैक्स कार (MH 21 BQ 7455) और मोबाइल फोन बरामद हुआ।
इसके बाद ट्रैक्टर लेकर भागने वाले हरिचंद्र लहु धोत्रे, निवासी शहागड़, तालुका अंबड, को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल ₹16,00,500 मूल्य की अवैध रेत जब्त की गई।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक अयुष नेपाणी और उपविभागीय पुलिस अधिकारी सिद्धेश्वर धुमाळ के मार्गदर्शन में की गई। गोंदी पुलिस स्टेशन की टीम में उपनिरीक्षक अशीष खांडेकर, पुलिस हवलदार हजारे, केंद्रे, और पुलिसकर्मी प्रदीप हवाले, शेख शामिल थे।
इस प्रकरण की आगे की जांच पुलिस हवलदार केंद्रे द्वारा की जा रही है।