भोकरदन शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान अब्दुल सत्तार सेठ के हाथों में, कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर

भोकरदन/करीम लाला
भोकरदन शहर कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष के रूप में पूर्व नगरसेवक श्री अब्दुल सत्तार अब्दुल रज्जाक सेठ की नियुक्ति की गई है। उनके अध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद शहर और क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई है।
नए अध्यक्ष के रूप में अब्दुल सत्तार सेठ की नियुक्ति की घोषणा होते ही पार्टी कार्यालय और स्थानीय कार्यकर्ताओं के बीच हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला। सभी नेताओं ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि अब्दुल सत्तार सेठ एक समर्पित, ईमानदार और जनता से जुड़ा हुआ चेहरा हैं, जो कांग्रेस पार्टी को और अधिक मजबूत करेंगे।
इस अवसर पर खासदार कल्याण काले, जालना जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजा भाऊ देशमुख, सुरेश गवली, अनिल देशपांडे, रीजवान मामू, नईम हाजी साहब, इरफान सिद्दीकी, एजाज खान पठाण, अजीम सेठ, अज़ीज पार्टी, मसूद शाह, नासेर मामू, रमेश जाधव, संतोष अन्नदाते और पाबले अप्पा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने अब्दुल सत्तार सेठ को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
नेताओं ने अपने संदेश में कहा कि “अब्दुल सत्तार सेठ हमेशा जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने वाले, कर्मठ और सर्वसमावेशक सोच रखने वाले नेता हैं। उनके नेतृत्व में भोकरदन शहर कांग्रेस संगठनात्मक रूप से और अधिक सशक्त होगा।”
अब्दुल सत्तार अब्दुल रज्जाक सेठ ने भी सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उसे मैं पूरी ईमानदारी, निष्ठा और जनता की सेवा भावना के साथ निभाऊंगा। कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों को ज़मीन पर उतारना ही मेरा पहला लक्ष्य रहेगा।”
भोकरदन शहर में कांग्रेस के इस नए नेतृत्व से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है, और आने वाले दिनों में संगठन के पुनर्गठन और जनसंपर्क अभियान को गति देने की तैयारी की जा रही है।
