कोल्हापुर में सनसनीखेज घटना: छह डांसर युवतियों ने एक साथ आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती

कोल्हापुर/प्रतिनिधि
शहर में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां छह डांसर युवतियों ने सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया। सभी ने ब्लेड से अपने हाथ की नसें काट लीं, जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में सीपीआर (CPR) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की टीम इन छहों युवतियों का इलाज कर रही है।
सूत्रों के अनुसार, इन युवतियों ने आत्महत्या का कदम किन कारणों से उठाया, इसका स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है। हालांकि प्राथमिक जांच में यह जानकारी मिली है कि ये सभी युवतियां पिछले दो महीनों से महिला सुधारगृह में रह रही थीं और इसी कारण मानसिक तनाव व अवसाद (डिप्रेशन) में थीं। बताया जा रहा है कि इसी नैराश्य में उन्होंने यह खतरनाक कदम उठाया।
दो महीने पहले की गई थी पुलिस कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, दो महीने पहले पुलिस ने कोल्हापुर के कात्यायनी क्षेत्र स्थित एक फार्महाउस पर छापा मारा था, जहां यह छहों युवतियां डांस पार्टी करती हुई मिली थीं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर महिला सुधारगृह भेज दिया था। अब सुधारगृह में ही इन सभी ने सामूहिक आत्महत्या का प्रयास किया है।
एक ही समय पर छह युवतियों द्वारा आत्महत्या का प्रयास किए जाने से महिला सुधारगृह प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है और आत्महत्या के प्रयास के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल सभी युवतियां सीपीआर अस्पताल में उपचाराधीन हैं और उनकी स्थिति पर डॉक्टरों की कड़ी नजर बनी हुई है।
