लोणार में डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से धन्वंतरी पूजन कार्यक्रम झोरे हॉस्पिटल में संपन्न

लोणार/फिरदोस खान पठाण
लोणार। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोणार डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से धन्वंतरी पूजन कार्यक्रम का आयोजन झोरे हॉस्पिटल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोणार डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. खुशाल भाऊ मापारी ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ डॉक्टरों का सत्कार किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. अनुपमा झोरे, डॉ. विजय कायंदे, डॉ. अर्चना कायंदे, डॉ. अनीता नागरे, डॉ. प्रतीक्षा सरकटे और डॉ. सोनाली मुंदडा को धन्वंतरी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान डॉ. गजानन सोसे, डॉ. भास्कर मापारी और डॉ. (श्रीमती) मीना सोसे ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रदीप झोरे ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन डॉ. राजेश मुंदडा ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. संतोष संचेती, डॉ. प्रदीप बोरा, डॉ. सुभाष पुरोहित, डॉ. दयानंद ओवर, डॉ. प्रदीप ईवरकर, डॉ. प्रवीण गवई, डॉ. अश्विन मापारी, डॉ. दीपक सरकटे, डॉ. प्रताप शेजूळ, डॉ. विक्रांत मापारी, डॉ. नितेश नागरे, डॉ. मयूर भावसार, डॉ. (श्रीमती) वर्षा मापारी, डॉ. कविता मापारी, डॉ. उज्वला ओवर तथा लोणार के अन्य डॉक्टरों ने उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
