खुरमपुर जिला परिषद स्कूल के शिक्षक नागेश वारे ‘जिला शिक्षक गौरव पुरस्कार’ से सम्मानित

लोणार /फिरदोस खान पठाण
लोणार। दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को बुलढाणा जिला परिषद की ओर से आयोजित जिला शिक्षक गौरव पुरस्कार समारोह का आयोजन स्थानीय गर्दे हॉल में किया गया। इस कार्यक्रम में लोणार तहसील के जिला परिषद मराठी उच्च प्राथमिक विद्यालय, खुरमपुर के सहायक शिक्षक नागेश रमेश वारे को बुलढाणा जिला परिषद के माननीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुलाबराव खरात साहेब के हाथों जिला शिक्षक गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
श्री नागेश वारे हाल ही में जिला परिषद मराठी उच्च प्राथमिक विद्यालय, पांगरा डोळे में स्थानांतरित हुए हैं। उन्होंने खुरमपुर स्कूल में कार्यरत रहते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कई रचनात्मक उपक्रम शुरू किए। सुंदर हस्तलेखन, नवोदय परीक्षा की तैयारी, ज्ञानरचनावादी शिक्षण प्रक्रिया जैसी विभिन्न शिक्षण तकनीकों का उपयोग कर उन्होंने विद्यार्थियों को सक्रिय और क्रियाशील बनाया।
खुरमपुर में उनके कार्यकाल के दौरान स्कूल के नवोन्मेषी उपक्रमों की प्रस्तुति अमरावती में आयोजित विभागीय कार्यशाला में मंत्री दादाजी भुसे साहेब के समक्ष करने का अवसर भी उन्हें बुलढाणा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए मिला था।
ऐसे प्रतिभाशाली शिक्षक के योगदान को देखते हुए बुलढाणा जिला परिषद ने उन्हें शैक्षणिक वर्ष 2023–24 के लिए आदर्श शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह सम्मान न केवल विद्यालय बल्कि उनके परिवार और स्वयं उनके लिए भी गर्व का विषय बना।
लोणार तहसील के गटशिक्षणाधिकारी कुंभारे साहेब ने भी वारे सर को इस उपलब्धि पर बधाई दी। इस आनंदमय अवसर पर उनके माता-पिता और मित्र परिवार उपस्थित थे।
