दीवाली पर्व पर सिल्लोड शहर में सुविधाओं की प्रभावी व्यवस्था करने के निर्देश – विधायक अब्दुल सत्तार

सिल्लोड (द्वारा–करीम लाला) दिनांक 18 अक्टूबर।
दीवाली पर्व के उपलक्ष्य में सिल्लोड नगर परिषद को नागरिकों के लिए पर्याप्त पानी की आपूर्ति, स्वच्छता व्यवस्था और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश विधायक अब्दुल सत्तार ने दिए हैं।
दीवाली, पाडवा और भाईदूज के अवसर पर नगर परिषद प्रशासन ने जो तैयारी की है, उसका विधायक अब्दुल सत्तार ने शुक्रवार को स्वयं निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दीवाली के मौके पर शहर में खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में अग्निशमन दल को पूरी तरह सतर्क रहना चाहिए ताकि किसी भी आकस्मिक घटना पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके। साथ ही, शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए और पर्याप्त जल आपूर्ति व विद्युत रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
विधायक सत्तार ने कहा कि पूरा सिल्लोड शहर पहले से ही सीसीटीवी निगरानी में है, फिर भी किसी भी अनुचित घटना से बचने के लिए पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए।
उन्होंने नागरिकों से भी अपील की कि वे प्रशासन के साथ सहयोग करें और नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित व आनंदपूर्ण तरीके से दीपावली का त्योहार मनाएं।
