उत्तर महाराष्ट्र अल्पसंख्याक काँग्रेस के प्रभारी बने इब्राहिम पठाण, अल्पसंख्याक कमिटी ने किया स्वागत

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
काँग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता इब्राहिम पठाण को उत्तर महाराष्ट्र अल्पसंख्याक काँग्रेस का प्रभारी नियुक्त किए जाने के उपलक्ष्य में अल्पसंख्याक जिल्हा और शहर काँग्रेस कमिटी की तरफ से एक भव्य सत्कार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पार्टी के विभिन्न वरिष्ठ और युवा नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस समय कार्यक्रम में अल्पसंख्यांक काँग्रेस कमिटी के महासचिव इंजीनियर शेख महाराष्ट्र परदेशी और काँग्रेस महासचिव आमेर अब्दुल सलीम शामिल थे। वहीं, अल्पसंख्यांक जिल्हा काँग्रेस कमिटी के जिल्हाध्यक्ष अनिस पटेल, अल्पसंख्यांक शहर जिल्हा काँग्रेस अध्यक्ष मोईन इनामदार, साजिद कुरेशी, मोइन कुरेशी, युवक काँग्रेस के सचिव इंजीनियर मोहसीन खान, नदीम सौदागर, शोएब अब्दुल्ला, मोहसिन खान, इरफान, इब्राहिम पठाण, और सय्यद फराज अबेदी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नेताओं ने इब्राहिम पठाण का स्वागत करते हुए उनके अनुभव और नेतृत्व कौशल की सराहना की और पार्टी के विस्तार व अल्पसंख्याक समुदाय की समस्याओं के समाधान में उनके योगदान की उम्मीद जताई।
इस अवसर पर सभी नेताओं ने सामूहिक रूप से आगामी चुनाव और सामाजिक कार्यों में एकजुट होकर काम करने का संकल्प भी लिया।
