देवदर्शन से लौट रहे नवविवाहित दंपत्ति की बाइक को ट्रक ने मारी टक्कर, महिला की मौत – जालना जिले में दर्दनाक हादसा

जालना/कादरी हुसैन
देशभर में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन कुछ परिवारों पर इस शुभ पर्व के दौरान दुख का पहाड़ टूट पड़ा। ऐसी ही एक दर्दनाक घटना सोमवार रात जालना जिले के भोकरदन तहसील के राजुर गांव परिसर में हुई, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
भोकरदन तालुका के ताडकळस गांव निवासी विशाल पवार और वैष्णवी पवार का मात्र दो दिन पहले ही विवाह हुआ था। विवाह के बाद परिवार ने मराठवाड़ा के प्रसिद्ध तीर्थस्थान श्री क्षेत्र राजुर में भगवान राजुरेश्वर का दर्शन करने का निर्णय लिया। दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद परिवार प्रसाद लेकर अपने गांव लौट रहा था। बाइक (क्रमांक MH 21 BN 6540) पर विशाल पवार, उनकी पत्नी वैष्णवी और लक्ष्मीबाई रंजीत गोफणे सवार थे।
राजुर–भोकरदन मुख्य मार्ग पर महेश होटल, पळसखेड ठोंबरे पाटी के पास जालना की ओर से आ रहे ट्रक (क्रमांक MH 4 T 3445) ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि लक्ष्मीबाई गोफणे के सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। विशाल पवार को हल्की चोटें आईं, जबकि नवविवाहित वैष्णवी पवार गंभीर रूप से घायल हुईं।
घटना के बाद आसपास के नागरिक तुरंत मदद के लिए पहुंचे और घायलों को राजुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां मौजूद डॉक्टरों ने लक्ष्मीबाई गोफणे को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज जालना के एक निजी अस्पताल में जारी है।
देवदर्शन कर घर लौटते समय हुई इस दर्दनाक दुर्घटना से पूरे भोकरदन तालुका में शोक और आक्रोश का माहौल है। नवविवाहित दंपत्ति पर आई इस त्रासदी ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। राजुर पुलिस चौकी में सहायक पुलिस निरीक्षक आहेरे के आदेशानुसार मामला दर्ज कर लिया गया है और ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग स्थानीय नागरिकों द्वारा की जा रही है।
