कन्नड़ तालुका की जनता के लिए मोदी सरकार की दिवाली भेंट!

कन्नड़/अशरफ़ अली
कन्नड़ तालुका की जनता के लिए केंद्र सरकार ने दिवाली के अवसर पर एक बड़ी सौगात दी है। कन्नड़ शहर और तालुका से गुजरने वाले औरंगाबाद–सोलापुर–धुले राष्ट्रीय राजमार्ग (आउट्रम घाट मार्ग – चालीसगांव दिशा) के विकास कार्य को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान की है।
इस परियोजना के तहत लगभग 5.5 किलोमीटर लंबा सुरंग मार्ग (टनल) और 15 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए केंद्र सरकार ने ₹2435 करोड़ का बजट मंजूर किया है।
यह अभूतपूर्व परियोजना केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी के मार्गदर्शन और पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड के सतत प्रयासों से संभव हुई है।
कन्नड़ तालुका की जनता ने इस विकास कार्य के लिए श्री गडकरी और डॉ. कराड का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष (औरंगाबाद) श्री संजय खंबायते, भाजपा नेता श्री मनोज केशवराव पवार, भाजपा नेता श्री किशोर आबा पवार और कन्नड़ मध्य मंडल अध्यक्ष श्री सुनील भाऊ पवार ने डॉ. भागवत कराड का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस मंजूर परियोजना से न केवल क्षेत्र की यात्रा सुविधाएं बेहतर होंगी, बल्कि कन्नड़ तालुका का औद्योगिक और आर्थिक विकास भी तेज़ी से आगे बढ़ेगा।
