भोकरदन में रावसाहेब पाटील दानवे की मौजूदगी में दीपावली स्नेह मिलन उत्साह के साथ संपन्न

भोकरदन/करीम लाला
“मैं अज्ञान का अंधकार मिटाकर विवेक का दीप प्रज्वलित करता हूं, यही ज्ञान की दिवाली निरंतर बनी रहे” — ऐसे शुभ विचारों के साथ भोकरदन में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम हर्षोल्लास और उमंग के माहौल में संपन्न हुआ।
इस पारंपरिक स्नेह मिलन कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटील दानवे उपस्थित रहे। हर वर्ष की तरह इस बार भी कार्यक्रम में नागरिकों, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई।

रावसाहेब पाटील दानवे ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित नागरिकों और कार्यकर्ताओं को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा —
“यह दिवाली का पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और प्रगति लेकर आए।
आपसी स्नेह और भाईचारा और भी मजबूत हो — यही मेरी शुभेच्छा है।”
उन्होंने कहा कि भोकरदन-जाफराबाद विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जालना जिले से नागरिकों और कार्यकर्ताओं का जो अपार प्रेम और विश्वास दानवे परिवार के प्रति है, वह प्रेरणादायी और गर्व का विषय है।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में विधायक नारायण कुचे, विधायक अनुराधा चव्हाण, विधायक संजना जाधव, आशा पांडे, ह.भ.प. ज्ञानेश्वर महाराज शेलुदकर, ह.भ.प. खडेश्वर महाराज, जालना महानगर जिलाध्यक्ष भास्कर आबा दानवे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बद्री भाऊ पठाडे, गणेश बापू फुके, विजय नाना परिहार, राजेंद्र देशमुख, एल.के. दळवी, गणेश पाटील ठाले, गोविंद मामा पंडित, मुकेश पांडे, आशा माळी, मुकेश चिने, नानासाहेब वानखेडे, भूषण शर्मा, रणवीर देशमुख, गणेश इंगळे, गजानन नागवे, दीपक जाधव, नाना भागिले, मनोज शिंदे, दीपक वाकडे सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सौहार्द, स्नेह और एकता का संदेश दिया।
