स्थानीय स्वराज्य चुनावों की तैयारी — जिलाधिकारी आशिमा मित्तल ने दी सख्त हिदायत, शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने पर जोर

जालना/कादरी हुसैन
आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनावों को लेकर जालना में कानून और व्यवस्था की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी आशिमा मित्तल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में चुनावी माहौल के दौरान जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी मित्तल ने कहा कि प्रशासन और पुलिस दोनों विभागों को आगामी चुनावों के लिए पूर्व नियोजन के साथ काम करना होगा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या अव्यवस्था न हो। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिलेभर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए, भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और संभावित संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल, प्रभारी अपर उपजिलाधिकारी सरिता सूत्रावे, निवासी उपजिलाधिकारी मनीषा दांडगे, तथा उपजिलाधिकारी नम्रता चाटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम के लिए महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 55, 56 और 57 के तहत त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, उपविभागीय अधिकारी और पुलिस अधिकारी मामलों को दर्ज होने के एक माह के भीतर निपटाने का प्रयास करें। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वासित व्यक्तियों (हद्दपार) की निगरानी नियमित रूप से की जाए और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई समयबद्ध रूप से पूरी की जाए।
उन्होंने पुलिस विभाग को MPDA अधिनियम के तहत अपराध नियंत्रण प्रस्ताव तैयार करने और नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धाराओं 126 से 129 के अंतर्गत बंधपत्र (surety bond) का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अवैध शराब बिक्री, तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए राज्य उत्पादन शुल्क विभाग को विशेष पथक बनाकर रात्रि गश्त और छापेमारी बढ़ाने के आदेश भी दिए गए। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस पाटील पद के चयनित उम्मीदवारों की चरित्र जांच शीघ्र पूरी कर पात्र उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देने का निर्देश भी दिया गया।
पुलिस अधीक्षक अजयकुमार बंसल ने बताया कि चुनाव अवधि में शांति बनाए रखने के लिए उड़न पथक, चेकपोस्ट और शिकायत निवारण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। जिले में किसी भी अनुचित घटना को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने विस्तृत योजना तैयार की है।
बैठक में सभी उपविभागीय अधिकारी, पुलिस अधिकारी और तहसीलदार उपस्थित थे। जिलाधिकारी ने अंत में नागरिकों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और जिले में शांति एवं सौहार्द बनाए रखें।
