Breaking NewsJalna

जालना में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन — सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पुलिस विभाग ने दिया एकता, अनुशासन और देशभक्ति का संदेश

जालना/कादरी हुसैन

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जालना पुलिस विभाग द्वारा “रन फॉर यूनिटी” 5 किलोमीटर दौड़ स्पर्धा का शानदार आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गांधी चमन से पुलिस मुख्यालय मार्ग तक उत्साह और देशभक्ति के माहौल में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मा. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार बंसल और मा. अपर पुलिस अधीक्षक आयुष नोपाणी ने हरी झंडी दिखाकर किया।

इस प्रतियोगिता में नागरिकों, विद्यार्थियों और पुलिस कर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

विभिन्न श्रेणियों में विजेता इस प्रकार रहे —

🔹 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग:
प्रथम — पुलिस निरीक्षक शेवाळे
द्वितीय — डॉ. कैलास सचदेव

🔹 पब्लिक गट (पुरुष):
प्रथम — मोहन जगताप
द्वितीय — नितिन पवार
तृतीय — निखिल पडुळ

🔹 पब्लिक गट (महिला):
प्रथम — सोनाली जारवाल

🔹 विद्यार्थी गट:
प्रथम — रियाज खान
द्वितीय — फरमान पटेल
तृतीय — दीपक गवळी

🔹 पुलिस अंमलदार गट (पुरुष):
प्रथम — बाळू शिंदे
द्वितीय — टी. एन. नागवे
तृतीय — सचिन चौधरी

🔹 पुलिस अंमलदार गट (महिला):
प्रथम — वैशाली राठोड
द्वितीय — अंजली हटकर
तृतीय — पल्लवी राऊत

इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिकों में मा. राहुल अग्रवाल, मा. हेमंत ठक्कर, मा. डॉ. दीपक बगडिया, मा. सौरभ लोहीया, मा. सुमित वनवारी, मा. डॉ. कैलास सचदेव, ॲड. महेश धन्नावत, मा. डॉ. विठ्ठल पवार, मा. रवि भक्कड, मा. जगदीश गौड, मा. सुरेश केसापूरकर, मा. अनंत कुलकर्णी (उपविभागीय पोलीस अधिकारी), मा. रविंद्र निकाळजे (गृह विभाग), मा. पंकज जाधव (स्थानिक गुन्हे शाखा), मा. रायत्तुवार (पोलीस कल्याण विभाग), मा. संतोष साबळे (तालुका पोलीस स्टेशन), मा. सुरेश उनवणे, मा. शेवाळे (कदीम जालना), मा. भाऊसाहेब वाघ (राखीव पोलीस निरीक्षक) तथा मा. जयसिंग इंगळे (राखीव पोलीस उपनिरीक्षक) प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन संजय सोनवणे ने किया। इस दौरान पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, लाइन बॉयज़, विद्यार्थी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

“रन फॉर यूनिटी” के माध्यम से जालना पुलिस विभाग ने शहरवासियों को एकता, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button