Breaking NewsPoliticsSillod

सिल्लोड में दीपावली स्नेहमिलन कार्यक्रम में MLA अब्दुल सत्तार ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

सिल्लोड: (द्वारा–करीम लाला)

दिनांक 1 नवंबर — कायगांव (ता. सिल्लोड) में शिवसेना और युवासेना की ओर से आयोजित दीपावली स्नेहमिलन कार्यक्रम MLA अब्दुल सत्तार की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को केऱ्हाळा सर्कल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का जबरदस्त प्रतिसाद मिला।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए MLA अब्दुल सत्तार ने कहा कि, “स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव किसी भी समय घोषित हो सकते हैं। ऐसे में हर बूथ पर शिवसेना का भगवा लहराने के लिए पूरी तैयारी से काम में जुट जाओ।” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केऱ्हाळा सर्कल में इस बार निश्चित रूप से बड़ा परिवर्तन दिखाई देगा और शिवसेना के उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होंगे।

उन्होंने आगे कहा कि, “तालुका स्तर पर सर्कल और गण के अनुसार प्रचार कार्यालय शुरू करें, जनता से संवाद स्थापित करें, बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाएं, युवाओं की मजबूत फौज तैयार करें, महिलाओं का संगठन बनाएं और मतदाता सूचियों की जांच करें।”

अब्दुल सत्तार ने बताया कि विकास ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में हर गांव के विकास कार्यों के लिए निधि उपलब्ध कराई गई। किसानों को दो फसलें लेने योग्य बनाने के लिए सिंचाई परियोजनाओं को प्राथमिकता दी गई। उनका कहना था कि चुनाव में विकास ही हमारा एजेंडा रहेगा। विरोधी दल विकास की बात नहीं करते, बल्कि जातिवाद और भ्रामक राजनीति कर जनता को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहें और सकारात्मक भूमिका बनाए रखें, विजय निश्चित रूप से शिवसेना की होगी।

इस अवसर पर जिला बैंक के चेयरमैन अर्जुन प. गाढे, शिवसेना तालुकाप्रमुख केशवराव प. तायडे, कृउबा समिति के सभापति विश्वास प. दाभाडे, माजी सभापति रामदास पालोदकर, संचालक तथा शिवसेना सर्कल प्रमुख नंदकिशोर सहारे, सतीश ताठे, हनिफ मुलतानी, सुखदेव जाधव, संजय डमाळे, अक्षय मगर, मीराबाई शिंदे, ग्राम सरपंच भागुबाई रमेश शिंदे सहित बड़ी संख्या में शिवसेना पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button