आम आदमी पार्टी 4 नवंबर को भोकरदन में करेगी प्रेस कॉन्फ्रेंस – स्वराज संस्थाओं का चुनाव लड़ेगी अपने दम पर

भोकरदन/करीम लाला
महाराष्ट्र में स्वराज संस्थाओं (जिला परिषद, पंचायत समिति, नगर परिषद, नगर पंचायत और महानगरपालिका) के चुनाव निकट आ रहे हैं। इस संदर्भ में आम आदमी पार्टी ने निर्णय लिया है कि ये चुनाव पार्टी अपने दम पर लड़ेगी। इसी विषय पर चर्चा और आगामी रणनीति की घोषणा के लिए 4 नवंबर 2025, दोपहर 1 बजे, भोकरदन के गेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।
यह जानकारी आम आदमी पार्टी जालना जिल्हा सचिव बोरसे गुरुजी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है। उन्होंने बताया कि पार्टी के राज्य समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहेंगे और जिलेभर में स्वराज संस्थाओं के आगामी चुनाव के लिए पार्टी की नीति और रणनीति की घोषणा करेंगे।
पार्टी की ओर से बताया गया है कि भोकरदन नगर परिषद क्षेत्र में पिछले चार वर्षों में आम आदमी पार्टी द्वारा किए गए संघर्षों के चलते जनता का पार्टी पर भरोसा बढ़ा है। शहर की स्वच्छता, नदी प्रदूषण, राशन व्यवस्था, नगर परिषद के भ्रष्टाचार और नागरिकों की बुनियादी समस्याओं पर आम आदमी पार्टी लगातार संघर्षरत रही है।
इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी पार्टी का संगठन सक्रिय है — चाहे तहसील कार्यालय हो, पंचायत समिति, कृषि विभाग या घाटी अस्पताल, हर जगह पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष किया है।
पार्टी का स्पष्ट उद्देश्य है कि जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासन मिले। यदि जिले की सत्ता जनता आम आदमी पार्टी को देती है, तो पार्टी दिल्ली और पंजाब मॉडल पर जिले के विकास और जनसेवा का कार्य करेगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संग्राम पाटील, वैजनाथ राठोड़, प्रकाश जारवाल, अजित फाटक, जालना जिल्हा अध्यक्ष कांबळे समेत अन्य पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेंगे।
यह सम्मेलन आगामी चुनावों से पहले जालना जिले की राजनीति में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने यह साफ संकेत दिया है कि वह अब स्वराज संस्थाओं के चुनाव स्वबळावर (अपने बल पर) लड़ेगी।
