जालना की अख्तर जहाँ कुरैशी को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ से नवाज़ा गया — ग़ालिब अकादमी दिल्ली में हुआ सम्मान समारोह

जालना/कादरी हुसैन
दिल्ली स्थित प्रतिष्ठित ग़ालिब अकादमी में दिनांक 26 अक्टूबर 2025 को आयोजित भव्य समारोह में जालना महानगरपालिका स्कूल की मुख्याध्यापिका अख्तर जहाँ मो. मुख्तार कुरैशी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान राष्ट्रीय उर्दू कर्मचारी शिक्षक संघ, दिल्ली की ओर से प्रदान किया गया। समारोह में देशभर से आए शिक्षाविदों, साहित्यकारों और शिक्षकों ने हिस्सा लिया। अख्तर जहाँ कुरैशी को यह पुरस्कार उर्दू भाषा, साहित्य और शिक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं, समाज में शिक्षा के प्रसार तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए किए गए उनके समर्पित प्रयासों की मान्यता के रूप में दिया गया।
अख्तर जहाँ कुरैशी उर्दू, अंग्रेज़ी और मराठी – तीनों भाषाओं में समान दक्षता रखती हैं। वे वर्षों से शिक्षण के साथ-साथ विभिन्न शैक्षणिक मंचों, कार्यशालाओं और शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमों में विशेषज्ञ मार्गदर्शक के रूप में भी सक्रिय हैं। उनके मार्गदर्शन से अनेक शिक्षक और विद्यार्थी प्रेरित होकर शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल कर रहे हैं।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी वासिल अली गुर्जर, आबिद खान (महाराष्ट्र), मुमताज़ अली (बीड), प्रो. इम्तियाज रफ़ीक (मालेगांव), रईस क़ाज़ी, मुमताज़ अली हाशमी, जैनुल आबेदीन, तनवीर अहमद (बिजनौर) और मोहम्मद दाऊद (नांदेड) समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस उपलब्धि से न केवल शिक्षण जगत बल्कि पूरा जालना शहर गौरवान्वित हुआ है। अख्तर जहाँ कुरैशी को देशभर से बधाइयाँ और शुभकामनाएँ मिल रही हैं।
