औरंगाबाद में हैवानियत: पिता को मारने की धमकी देकर नाबालिग छात्रा को कार में दबोचा, दरिंदे ने लॉज ले जाकर किया इज़्ज़त को तार–तार

औरंगाबाद/प्रतिनिधि
औरंगाबाद जिले के अजंता क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कॉलेज जा रही एक नाबालिग छात्रा को पिता को जान से मारने की धमकी देकर अगवा किया गया और फर्दापूर (तालुका सोयगांव) के एक लॉज में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की गई।
इस हादसे से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।शनिवार (1 नवंबर) की सुबह लगभग आठ बजे छात्रा कॉलेज के लिए निकली थी। तभी शिवना गांव के रहने वाले कृष्णा माणिकराव काले (25) नामक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। आरोपी ने धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया तो उसके पिता की हत्या कर देगा।
भय के साए में लड़की को जबरन कार में बैठाया गया और फर्दापूर के लॉज में ले जाकर दुष्कर्म किया गया।पीड़िता ने विरोध करने की पूरी कोशिश की, लेकिन पिता को मारने की धमकी ने उसे चुप करा दिया। कॉलेज से लौटने के बाद जब उसने सारी घटना अपने माता-पिता को बताई, तो उन्होंने तुरंत अजंता पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और अपहरण समेत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।
इस मामले की जांच उपविभागीय पुलिस अधिकारी डॉ. दिनेशकुमार कोल्हे के मार्गदर्शन में पिंक पथक की महिला उपनिरीक्षक एम. एम. सुडके कर रही हैं। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।
