भोकरदन बसस्टैंड बना मौत का मैदान — वॉचमैन द्वारा बेकसूर व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

भोकरदन/करीम लाला
भोकरदन शहर के बसस्टैंड परिसर में मंगलवार की दोपहर (4 नवंबर 2025, मंगलवार) एक ऐसी दर्दनाक घटना घटी, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया।
जानकारी के अनुसार, काठोरा बाजार निवासी मजीद खान अन्वर खान बसस्टैंड परिसर के सार्वजनिक बाथरूम का उपयोग करने पहुंचे थे। इसी मामूली बात को लेकर वहां तैनात वॉचमैन सुरेश गणपत वनार्से ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते वॉचमैन ने गुस्से में आकर लकड़ी के डंडे से मजीद खान की बेरहमी से पिटाई कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमला इतना भीषण था कि मजीद खान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह घटना दोपहर करीब 2 से 3 बजे के बीच घटित हुई। सूचना मिलते ही भोकरदन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया।
इस संबंध में मृतक के परिजन जावेद खान मजीद खान पठान ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सुरेश गणपत वनार्से (वॉचमैन) को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल पुलिस हत्या के पीछे के कारणों और वॉचमैन के व्यवहार की पृष्ठभूमि की जांच में जुटी है।
भोकरदन जैसे शांत कस्बे में दिनदहाड़े हुई इस हत्या से नागरिकों में आक्रोश और भय का माहौल है।
