मुस्लिम समाज समेत अन्य समुदायों के लिए जन्म प्रमाणपत्र न मिलने पर उठी आवाज़, NCP नेताओं ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
प्रतिनिधि : अमजद खान पठान

भोकरदन, जालना: भोकरदन और जाफराबाद तहसील के अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज एवं अन्य समुदायों के लिए ग्राम पंचायत और नगर परिषद में जन्म प्रमाणपत्र न बनने की समस्या को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अल्पसंख्यक विभाग के भोकरदन तालुका अध्यक्ष समद भाई सुरंगलिकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार भोकरदन को ज्ञापन सौंपा।
समद भाई सुरंगलिकर ने मांग की कि जिन आवेदकों की जन्म की कोई आधिकारिक दर्ज नोंद नहीं है, उनके दस्तावेजों की उचित जांच के बाद ग्रामसेवक और मुख्याधिकारी को जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के आदेश दिए जाएं।
जन्म प्रमाणपत्र न मिलने से पासपोर्ट और शिक्षा में बाधा
ज्ञापन में बताया गया कि कई मुस्लिम परिवारों के बच्चों के पास जन्म प्रमाणपत्र न होने के कारण उन्हें स्कूल में दाखिले, शैक्षणिक दस्तावेजों की पूर्ति और हज यात्रा के लिए पासपोर्ट बनवाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन के आदेश के चलते तहसीलदार द्वारा नए जन्म प्रमाणपत्र जारी करने पर रोक लगा दी गई है, जिससे समस्याएं और भी बढ़ गई हैं।
किरिट सोमैया पर लगाए गंभीर आरोप
समद भाई सुरंगलिकर ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेता किरीट सोमैया ने तहसीलदार पर विदेशी नागरिकों को जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के झूठे आरोप लगाकर जातीय विभाजन पैदा करने और मीडिया में सुर्खियां बटोरने का प्रयास किया है। इससे शासन को गुमराह कर जन्म प्रमाणपत्र जारी करने पर रोक लगाई गई है।
एनसीपी नेताओं ने की समाधान की मांग
एनसीपी नेताओं ने मांग की कि जिन आवेदकों के पास उचित दस्तावेज हैं, उन्हें जन्म प्रमाणपत्र जारी करने के लिए तहसीलदार को आदेश दिया जाए, ताकि हज यात्रा और अन्य सरकारी कार्यों के लिए जरूरी दस्तावेजों में कोई बाधा न आए।
इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जालना जिला उपाध्यक्ष मदनराव तुपे, अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष नवाज मिर्जा, शहर अध्यक्ष फहीम कादरी, नासेर पठान, जुनेद पठान समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।