Crime NewsGujarat

मामा बना हैवान: 8 साल की भांजी को बार बार बनाया हवस का शिकार, शिकायत करने पर ले ली जान

गुजरात के जामनगर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला प्रकरण सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी ही 8 साल की भांजी का बार-बार शारीरिक शोषण किया और जब बच्ची ने इसकी शिकायत अपनी मां से की, तो उसे बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने बताया कि बच्ची मूल रूप से मीठापुर की रहने वाली है, और दो महीने पहले ही बच्ची के माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद बच्ची की मां अपनी 3 बेटियों के साथ सिक्का में रहने वाले उनके ताऊजी के बेटे नितिन मानेक (आरोपी) के घर रहने आई थी।

बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि नितिन हमेशा उनकी 8 साल की बेटी को मारता-पीटता और उसका यौन शोषण करता था। इससे बच्ची कई बार अपने कपड़ों में पेशाब कर देती थी। एक दिन बच्ची ने इसकी शिकायत अपनी मां से की, जिसके बाद बच्ची की मां ने नितिन को काफी डांटा और उसकी शिकायत उसके माता-पिता से की।

इससे नितिन आग बबूला हो गया और मां-बेटी को जान से मारने की धमकी दे दी। इसके बाद बच्ची की मां खरीदारी करने के लिए गुजरी बाजार गई। इस दौरान नितिन ने अपनी 8 साल की भांजी के साथ रेप किया और सिर को दीवार और जमीन पर दे मारा।

जैसे ही बच्ची की मां मार्केट से आई, उसने खून से लथपथ बच्ची को बेहोश देखा। इसके बाद तुरंत बच्ची को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर हत्या और पॉक्सो समेत कई धाराओं के तहत FIR दर्ज की है। इसके साथ ही पुलिस ने हैवान मामा नितिन मानेक को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
hi Hindi