“दाऊद इब्राहिम से फंड लेने वाला आज हिंदू बचाने की बात कर रहा हैं” TMC नेता ने मिथुन चक्रवर्ती को लिया आड़े हाथ

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति गरमा गई है। दिग्गज अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती के एक बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उन पर तीखा हमला बोला है। मिथुन ने कहा था कि “अगर बीजेपी अगले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नहीं जीतती है, तो बंगाल में हिंदू नहीं बचेंगे।”
TMC ने किया पलटवार, दाऊद से जोड़ा नाम
TMC महासचिव जय प्रकाश मजूमदार ने मिथुन पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उनकी कई फिल्मों को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने फंड किया था। उन्होंने सवाल किया कि “ऐसे व्यक्ति को हिंदुओं की रक्षा की बात करने का अधिकार कैसे है?”
जय प्रकाश मजूमदार ने कहा, “क्या वह भूल गए हैं कि दाऊद इब्राहिम उनके स्पॉन्सर थे? सभी जानते हैं कि उनकी कई फिल्मों को दाऊद ने फंड किया था। अब वह बंगाल आकर हिंदुओं को बचाने की बात कर रहे हैं।”
‘नफरती भाषण’ देने का आरोप
TMC नेता ने मिथुन चक्रवर्ती पर ‘सांप्रदायिकता भड़काने’ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बंगाली हिंदू आजादी के बाद से शांति से रह रहे हैं, लेकिन मिथुन चक्रवर्ती राजनीतिक लाभ के लिए ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं।
मुंबई में बोलने की हिम्मत है?
जय प्रकाश मजूमदार ने सवाल किया, “क्या मिथुन चक्रवर्ती मुंबई में ऐसा बयान देने की हिम्मत करेंगे? क्या वह कह सकते हैं कि मुसलमानों को मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से बाहर निकालो?”
गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर में मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ कोलकाता में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में दो एफआईआर दर्ज की गई थीं।
बीजेपी की सफाई
मिथुन चक्रवर्ती के बयान को लेकर बीजेपी ने बचाव किया है। पार्टी का कहना है कि TMC बौखलाहट में मिथुन चक्रवर्ती पर झूठे आरोप लगा रही है। अब देखना होगा कि बंगाल की राजनीति में यह विवाद क्या नया मोड़ लेता है।